पत्नी को संतुष्ट करना।

आज हम जानेंगे कि अपनी बिवी को कैसे बिस्तर पर संतुष्ट करें।  सम्भोग से पहले याद रहे कि आपके पास पर्याप्त समय हो तकरीबन ३ घंटे का । किसी भी तरह की जल्दी न हो । 
बिस्तर और कमरा हाइजिनिक हो तथा किसी भी तरह का शोरगुल न हो।
पति - पत्नी दोनों ही भरपूर भोजन करने के बाद ही सम्भोग करे ।
अब आप एक दूसरे में ऐसे खोए जैसे दुनिया में तिसरा कोई न हो ।
प्यार भरी बातें करते रहे ।
किसी भी मादक पदार्थ या दवा का सेवन न करें ।
कमरा ज्यादा गर्म न हो । ठंड का आनंद ले ।

Comments

Popular posts from this blog

An unsolved mystery about the world.

Latest iPhones

What is Twitter ?