Posts

Showing posts with the label लंड

पत्नी को संतुष्ट करना।

Image
आज हम जानेंगे कि अपनी बिवी को कैसे बिस्तर पर संतुष्ट करें।  सम्भोग से पहले याद रहे कि आपके पास पर्याप्त समय हो तकरीबन ३ घंटे का । किसी भी तरह की जल्दी न हो ।  बिस्तर और कमरा हाइजिनिक हो तथा किसी भी तरह का शोरगुल न हो। पति - पत्नी दोनों ही भरपूर भोजन करने के बाद ही सम्भोग करे । अब आप एक दूसरे में ऐसे खोए जैसे दुनिया में तिसरा कोई न हो । प्यार भरी बातें करते रहे । किसी भी मादक पदार्थ या दवा का सेवन न करें । कमरा ज्यादा गर्म न हो । ठंड का आनंद ले ।